उत्तराखंड क्रान्ति दल ने एडवोकेट विजय बौड़ाई को केंद्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनयन किया।- केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट

300
देहरादून-  उत्तराखंड क्रान्ति दल के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट  ने केंद्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये एडवोकेट विजय बौड़ाई को केंद्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनयन किया।
            आज मनोनयन पत्र दल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री पुष्पेश त्रिपाठी जी ने पत्र श्री विजय बौड़ाई को सौंपा। इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, हेम पंत,अशोक नेगी,विजेंद्र रावत,अरबिंद बिष्ट,राजेन्द्र प्रधान आदि थे।
Also Read....  श्री चैतन्या अकेडमी ने देहरादून उत्तराखंड में अपने पहले टेस्ट प्रेप सेंटर के लॉन्च के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति सशक्त की

LEAVE A REPLY