पीएनबी खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से इन ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश, जानिए वजह

431

नई दिल्ली। Punjab National Bank. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को बताया है कि 1 फरवरी से पीएनबी के ग्राहक नॉन ईएमवी एटीएम मशीन(Non-EMV ATM) से कोई भी वित्तीय और गैर वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक के खाताधारकों को 1 फरवरी से नॉन ईएमवी एटीएम मशीन से कैश निकालने की सुविधा नहीं मिलेगी। बैंक ने एटीएम से होने वाले फॉड को देखते हुए यह फैसला किया है।                        पंजाब नेशनल बैंक(PNB Bank) ने लगातार बढ़ रहे एटीएम धोखाधड़ी को रोकने के लिए बड़ कदम उठाया है। बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इस बार में जाानकारी दी है। PNB के ट्वीट के मुताबिक 1 फरवरी से पीएनबी ग्राहक नॉन-ईएमवी एटीएम (Non-EMV ATM) मशीनों से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंग। 1 फरवरी से PNB के एटीएम कार्ड से नॉन-ईवीएम एटीएम मशीनों से कैश नहीं निकाल सकेंगे।                आपको बता दें कि नॉन ईएमवी मशीन (Non-EVM ATM) में मैग्नेटिक स्ट्रिप के जरिए डाटा को रीड किया जाता है। इसमें कर्ड को एटीएम मशीन में छोड़ना नहीं पड़ता है, जबकि EMV वाली मशीन में एटीएम कार्ड मशीन में कुछ सेकेंड्स के लिए लॉक हो जाता है। वहीं बैंक ने अपने ग्राहकों को डबिट कार्ड( Debit Card) को लॉक करने की भी सुविधा दी है। बैंक के ऐप की मदद से PNB बैंक के ग्राहक एटीएम कार्ड को ऑफ और ऑन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY