रजत शुक्ला द्वारा गाए हुए गाने”फिर से इश्क” की लॉन्चिंग

361

देहरादून-   उत्तराखंड कलाकारों का प्रदेश है इस प्रदेश के कलाकार देश नहीं विदेशों में भी भारतवर्ष का नाम रोशन कर रहे हैं यह बात दुनिया के चर्चित कलाकार वह पत्रकार सतीश शर्मा ने कहा । उन्होंने यह बात आज रजत शुक्ला द्वारा गाए हुए गाने”फिर से इश्क” की लॉन्चिंग पर कहीं । उन्होंने कहा रजत शुक्ला के अंदर वह टैलेंट है जिसके माध्यम से  रजत देहरादून से मुंबई ,मुंबई से विदेशों में उत्तराखंड की पहचान बनेगा । इस दौरान अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने रजत शुक्ला की तारीफ करते हुए कहा कि यह अपना परिवार की आवाज है जो अब देश दुनिया के परिवार तक पहुंचेगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रजत शुक्ला की आवाज मे वह जादू है जो आने वाले समय में बड़े परदे  से लोगों तक अपने आवाज की माध्यम से घर की आवाज बनेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षाविद राकेश काला ने कहा कि एक पिता की मेहनत का परिणाम है कि रजत आज आपके सामने अपने मधुर आवाज के द्वारा पहुंच रहा है उन्होंने कहा जिस तरह से पिता ने गजल व भजन के माध्यम से लोगों में अपनी पहचान बनाई वह पहचान रजत देश की पहचान बनेगा । कार्यक्रम में आए गोविंद बधवा ने रजत को शुभकामना देते हुए कहा कि हर रजत की हर वह मदद की जाएगी जिसकी जरुरत पड़ेगी ।   बृजेश शुक्ला ने  सभी आगंतुओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY