इस समय की बड़ी खबर सचिवालय संघ पर फिर हुआ दीपक जोशी का कब्जा

626

देहरादून-  उत्तराखंड सचिवालय संघ के 2 वर्षीय चुनाव मैं एक बार फिर संघ के अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी ने जीत दर्ज की। दीपक जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी को 9 वोटों से हराकर तीसरी बार सचिवालय संघ की बागडोर अपने हाथों में ली वर्तमान में1089 वोटरों के द्वारा अपना नया अध्यक्ष तय करने का जिम्मा था जिसमे से 1007 वोटर्स ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दीपक जोशी को अपना अध्यक्ष चुना।

Also Read....  दून से सबसे बड़ी खबर निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव ने दिए नयी जगह तलाशने के निर्देश

LEAVE A REPLY