सचिवालय संघ के अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी की हैट्रिक

364

देहरादून-   सचिवालय संघ के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष के पद पर श्री दीपक जोशी द्वारा तीसरी बार अपना कब्जा बनाया गया है। उनके द्वारा सचिवालय में कर्मचारी हितों में के किए गए विभिन्न ऐतिहासिक कार्यों के बल पर सचिवालय कार्मिकों द्वारा उनको पूरा समर्थन दिया गया एवं यह पहली बार हुआ है जब सचिवालय में अध्यक्ष पद पर कोई प्रत्याशी लगातार तीन बार जीता है ।जीत के अवसर पर श्री जोशी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की इन 5 वर्षों के सफर में जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनसे भी बढ़कर अब जो आगे के 2 वर्ष मिलने जा रहे हैं उसमें और ऐतिहासिक काम किए जाएंगे तथा सेवा संवर्ग की विभिन्न समस्याओं का जल्दी ही निपटारा किया जाएगा तथा सर्वप्रथम निजी सचिव संवर्ग की डीपीसी कराई जाएगी उन्होंने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद किया और सचिवालय से आभार रैली निकालते हुए वेंकटेश्वर हॉल में सभी को संबोधित किया इस अवसर पर सभी कार्मिकों में उत्साह बना हुआ था एवं ढोल नगाड़े और पटाखों की गूंज के साथ दिवाली जैसा माहौल बना हुआ था । दीपक जोशी का व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली सभी को प्रभावित करती है। इसी का नतीजा है कि वह हैट्रिक लगाने में कामयाब हुए।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY