देहरादून से बड़ी खबर ज़ी म्यूजिक की नई म्यूजिक एलबम तुम मेरे पास रिलीज

287

देहरादून-   उत्तराखंड की बेटी प्रज्ञा कोडिले ने तुम मेरे पास म्यूजिक एलबम में अभिनय किया है। प्रज्ञा को बचपन से ही डांसिंग व एक्टिंग का शौक था। जिसे देहरादून की बेटी प्रज्ञा अपने कठिन परिश्रम व अपने परिवार की सहायता से जी म्यूजिक जैसे नामी ग्रामी बैनर पर अपना जौहर दिखते नज़र आयेगी ।  एलबम तुम मेरे पास के निर्माता शिवम सिंह,निर्देशक ध्रुवल पटेल व जिगर मुलानी हैं,तो संगीत मोहम्मद इरफ़ान की है। तुम मेरे पास एलबम में मुख्य अभिनेता के किरदार में भवन भानुशाली तो वहीँ एक्टिंग करते देहरादून की प्रज्ञा नज़र आएगी प्रज्ञा कोडिले ने उतराखडं का मान सम्मान बढाया ।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY