देहरादून- (मोनिका भरद्वाज) दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कार्य कर रहे उत्तराखंडी कलाकारों का अब पहाड़ की संस्कृति की ओर रुझान बढ़ रहा है । अनेकों कलाकार उत्तराखंड की संस्कृति और नैसर्गिक सौंदर्य को कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने में रुचि ले रहे हैं।
हाल ही में
आर एस फिल्म एंड प्रोडक्शन* के बैनर तले डायरेक्टर *चंदन सिंह* द्वारा निर्देशित चार कुमाऊनी गीतों की शूटिंग देहरादून के निकटवर्ती गांवों में हुई । अभी 15 दिन पहले ही शूटिंग करके *आर एस फिल्म्स* फिर से पूरी टीम के साथ उत्तराखंड शूटिंग पर पहुचे । लगभग 4 दिन तक चली इस शूटिंग में दिल्ली से आए विभिन्न कलाकारों द्वारा सुंदर उत्तराखंडी गानो पर अभिनय किया गया । इन कलाकारों की मंशा है कि उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शकों तक अपने गीतों के माध्यम से पहुंचा सके ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहे । प्रोडक्शन के मैनेजमेंट टीम के सदस्य *श्री सुंदर* *सिंह अधिकारी* ने बताया कि उत्तराखंड में शूटिंग करना सभी कलाकारों को बहुत अच्छा लगा है यहां की सुंदरता पर्दे पर चमत्कारिक प्रभाव डालती है । श्री सुंदर सिंह अधिकारी ने बताया कि अच्छी बात ये है कि चंदन सिंह नए नए कलाकारों को मौका दे रहें हैं इन गीतों के
गायक श्री दिगंबर सिंह भंडारी व संजय कुमार, कोरियोग्राफर रवि शाह ,कलाकार कभी(कमलेश), गरिमा रावत, प्रीति नेगी,आईशा आर्य, सतीश जोशी,राजकुमार जोशी व साथी है. ।,
सभी गाने बहुत जल्द यूट्यूब पर रिलीज होने वाले हैं.