कार्तिक कुमार चेयरमैन को प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत – (पूर्व राज्यमंत्री) सुशील राठी

460
देहरादून-   कार्तिक कुमार चेयरमैन कल देहरादून उत्तराखंड  किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्यालय पर शिरकत की इस दौरान उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी पूर्व राज्य मंत्री द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन को नियुक्त   करते हुए  लेटर सौंपा  इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  के निवास पर जाकर पूरी टीम विकास सागर, राजकुमार, शुभम धीमान, अनिकेत, विभिन्न लोगों ने सदस्यता ग्रहण की  हरीश रावत से वार्ता करते हुए कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा *प्रदेश  के पद  मनोनीत होने के उपरांत आगे के समय कार्यभार की कड़ी को मजबूत करना इस पद का पालन करना मेरा  कर्तव्य है में *कार्तिक कुमार चेयरमैन*  *2022* के मिशन को उत्तराखंड में देखा जाए तो विभिन्न पार्टियां अपने अपने स्तर पर कार्य कर रही है लेकिन उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी  उन सभी से हटकर कार्य कर रही है
 जो काफी समय से कार्यरत है विभिन्न युवा रोजाना हजारों लाखों की तादात में जुड़ रहे हैं
कार्तिक  कुमार चेयरमैन ने अपनी बात रखते हुए कहा
   2022 का चेहरा मुख्यमंत्री के तौर पर हर कोई उत्तराखंड से हरीश रावत  को ही देखना चाहता है उत्तराखंड मैं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  एक ऐसे व्यक्ति हैं जो राजनीति के विचारधारा के मतभेद को बड़ी ही सफलतापूर्वक विभिन्न पार्टियों से लड़ कर विजय प्राप्त कर लेते हैं यही कारण है एक पेड़ की जड़ हरीश रावत  को कहा जाता है उत्तराखंड की कांग्रेस पार्टी की हरीश रावत  एक जड़ की तरह है समय की मांग के अनुसार उत्तराखंड मुख्यमंत्री होना  बड़ा ही महत्वपूर्ण है
      चर्चा की जाए तो
किसान कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाना है जिससे कांग्रेस पार्टी का चेहरा निखर कर आएगा
   और आने वाली सरकार में महंगाई रोजगार
   विभिन्न चीजों में राहत नजर आएगी
 इसे संभव करने के लिए सभी बूथ को मजबूत करना होगा लेकिन  यह एक चुनौती भरा सफर है चेयरमैन ने कहा काफी समय  से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  की विचारधारा को अपनाते हुए आज मैं इस मुकाम पर हूं समय-समय पर  हरीश रावत जी का सानिध्य मुझे मिलता आया है बाबू जी की टीम के  विभिन्न सुंदर चेहरे हैं उसमें से  एक वरिष्ठ नेता *सुशील राठी जी*  है उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व में राज्य मंत्री रह सुशील राठी जी उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्तिक कुमार चेयरमैन और उनकी पूरी टीम ने दामन थामा  है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के सानिध्य एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी जी के सानिध्य में  पार्टी के लिए विभिन्न कार्य को करेंगे
Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

LEAVE A REPLY