गुरुद्वारे में जोड़ो की सेवा कर किया संकल्प पूरा पिछले 60 दिनों से नंगे पांव चल कर किसान आंदोलन को दे रहे थे समर्थन- रविन्द्र सिंह आनंद

836
देहरादून – आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति रविन्द्र सिंह आनन्द ने आखिरकार किसान आन्दोल के समर्थन में चल रहे अपने नंगे पांव चलने के संकल्प को 2 माह बाद विराम दिया।
इस मौके पर रविन्द्र सिंह आनन्द ने  कहा कि उन्होंने आज से 60 दिन पहले किसानों का दुःख दर्द महसूस करते हुए नंगे पांव चलने का संकल्प लिया था एवं उस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही थी जिसके चलते उनके मन में यह भावना आई कि मैं भी इस कड़ाके की ठंड में किसानों को नंगे पांव चल कर अपना समर्थन दूं उन्होंने कहा कि वह खुद एक किसान है और किसानों को अपना समर्थन देते रहेंगे और आज उनके ही लिए वे अपने इस आंदोलन को विराम दे रहे हैं
श्री आनन्द ने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि उनका आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा। एक किसान होने के नाते वे किसानों की व्यथा को समझते है और आगे भी जब भी किसानों के समर्थन में खड़े होने की बात आयेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना पार्टी के सर्कल हेड मुकेश सिंह नवीन कुमार मोहित  कुमार विशाल बंसल सुरेश नवीन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे
Also Read....  गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत।

LEAVE A REPLY