बड़ी खबर हरिद्वार में एक अप्रैल से लगेगा कुंभ

421

देहरादून     -हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ का आयोजन होगा और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसकी अवधि 28 दिनों तक सीमित रखने का निर्णय किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी।

उन्होंने कहा कि निर्णय करने से पहले हरिद्वार के संतों को विश्वास में लिया गया। कुंभ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का श्रद्धालुओं को कड़ाई से पालन करना होगा। एसओपी के मुताबिक, श्रद्धालुओं को तभी कुंभ में शामिल होने की अनुमति होगी अगर वे कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे जो उनके पहुंचने के 72 घंटे से पहले जारी नहीं की गई हो। रावत ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी होगी।

Also Read....  धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब

पहली बार कुंभ इतने कम समय के लिए आयोजित हो रहा है। इससे पहले कुंभ चार महीने से अधिक समय तक चलता था। तीन शाही स्नान एक अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे। पहला शाही स्नान 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), दूसरा 14 अप्रैल (बैसाखी) और तीसरा 27 अप्रैल (पूर्णिमा) को होगा।

Also Read....  अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड के सहकारिता मत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए सुझाव और बताई प्रदेश की सहकारी उपलब्धियां

LEAVE A REPLY