विश्व महिला दिवस के उपल्क्ष में सेलाकुई के छात्र , अध्यापक एवम महिलाओं को एचआईवी एवम तंबाकू के बारे में जानकारी दी-बालाजी सेवा संस्थान

442
देहरादून सेलाकुई-   बालाजी सेवा संस्थान , सलाम मुंबई फाउंडेशन , नरोतम सैख शरिया फाउंडेशन एवम उत्तराखंड राज्य AIDS कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से विश्व महिला दिवस के उपल्क्ष में सेलाकुई के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र , अध्यापक एवम महिलाओं को एचआईवी एवम तंबाकू के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
बालाजी सेवा संस्थान द्वारा सैनिटरी पड़ , मास्क एवम साबुन वितरित भी किया गया।
Also Read....  महाराज के एक्शन के बाद पौड़ी अस्पताल में हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती

LEAVE A REPLY