देहरादून से सबसे बड़ी खबर तीरथ सिंह रावत के नाम का हुआ ऐलान, चार बजे लगे शपथ

181

देहरादून-  उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया है। पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को विधानमंडल दल के सदस्यों ने अपना नेता चुना है। निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और ध्वनिमत से यह प्रस्ताव पारित हो गया। जैसा कि हमने अपने पाठकों को पहले भी बताया था कि पूरी पटकथा दिल्ली में लिखी जा चुकी है। वैसा ही विधानमंडल दल की बैठक में भी देखने को मिला। एक ही नाम का प्रस्ताव आया और फिर सभी विधायकों ने हां में हां मिला दी। खैर भाजपा ने अब बाकायदा नए सीएम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। तीरथ इस समय भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चार बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

Also Read....  उपमन्यु चटर्जी की पुस्तक लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ ने साहित्य के लिए 7वां जेसीबी पुरस्कार जीता

LEAVE A REPLY