रणवीर सिंह चैहान बने अपर सचिव सूचना व महानिदेशक सूचना

323

देहरादून-   राज्य शासन ने एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस रणवीर सिंह चैहान को अपर सचिव सूचना व महानिदेशक सूचना बनाया गया है। अभी तक अपर सचिव सूचना व महानिदेशक सूचना का दायित्व डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के पास था। डा. बिष्ट के पास शेष दायित्व यथावत रहेंगे।

Also Read....  एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने क्रिटिकल शील्ड और एक्सीडेंट केयर राइडर्स के साथ नया सुपर कैश सुप्रीम प्लान लॉन्च किया

LEAVE A REPLY