सल्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेेकर आचार संहिता लागू, मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

248

अल्मोड़ा-   मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या ने सल्ट विधानसभा के उप निर्वाचन के सम्बन्ध में वीसी द्वारा अधिकारियों को शान्तिपूर्ण एवं त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयोग के कार्यक्रम जारी करते ही पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सभी राजनैतिक दलों व अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न टीमो के गठन करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार लेख अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिए व्यय लेखा टीम, सर्विलांस टीम, स्थैतिक निगरानी टीम व अन्य टीमो का गठन जल्द से जल्द कर दें। वीसी में उन्होंने पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों के रूटचार्ट, ईवीएम के रैण्डमाईजेशन व अन्य कार्य यथा समय करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्राॅगरूम की व्यवस्थाओं, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सर्विस वोटर व मतगणना केन्द्र आदि के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका होने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उप निर्वाचन हेतु भिकियासैंण तहसील में नामाकंन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही बैरिकेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल्दी ही निर्वाचन में लगे कार्मिकों, पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 49-सल्ट में विधानसभा में कुल सामान्य 95241 मतदाता है। जिनमें 48682 पुरूष एवं 46559 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में कुल 911 सर्विस मतदाता है जिनमें 895 पुरूष एवं 16 महिला मतदाता है जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु 136 मतदान स्थल बनाये गये है वहीं 129 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये 154 पीठासीन अधिकारी (आरक्षित व महिला सहित), 155 मतदान अधिकारी प्रथम (आरक्षित व महिला सहित), 155 मतदान अधिकारी द्वितीय (आरक्षित व महिला सहित), 155 मतदान अधिकारी तृतीय (आरक्षित व महिला सहित) एवं 05 जोनल मजिस्ट्रेट आरक्षित सहित बनाये गये है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु 41 भारी वाहन एवं 26 हल्के वाहन अधिकृत किये गये है। वीसी में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने भी कानून व्यवस्था से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस वीसी में नोडल अधिकारी निर्वाचनध्मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एल0 फिरमाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, उपजिलाधिकारी शिप्रा पाण्डे, रिटर्निग आफिसर सल्ट राहुल शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित थे।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY