अब स्मार्ट बैरक में पुलिसकर्मियों को मिलेगा घर जैसा माहौल-DGP अशोक कुमार

552

देहरादून-  DGP अशोक कुमार के निर्देशन में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों में रह रहे पुलिस कर्मियों के लिए स्मार्ट बैरक बनाई गई हैं। जिससे थके हुए पुलिसकर्मी जब शाम को अपनी ड्यूटी से बैरिक में आये तो उन्हें घर जैसी सुविधा मिल सके और वे शरीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी, व्यक्तिगत सेफ, चार्जिग प्वाइंट और टीवी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

LEAVE A REPLY