यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस), देहरादून के विपुल त्यागी बने नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ के क्लस्टर 16 फाइनल्स के विजेता

321

देहरादून-    यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस), देहरादून के विपुल त्यागी नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ के क्लस्टर 16 फाइनल्स के विजेता बने है। भारत की कैम्पसेस के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी बिज़नेस क्विज़ इस वर्ष पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।क्लस्टर 16 फाइनल्स में उत्तराखंड के प्रतिभागियों के बीच काटें की टक्कर हुई। प्रतिभागियों की तेज़ सोच और क्विज़िंग क्षमताओं ने सभी को प्रभावित किया।भाग्यशाली विजेता को 35,000* रुपयों के नकद इनाम से सम्मानित किया गया और उन्हें नेशनल फाइनल्स के लिए ज़ोनल फाइनल में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), काशीपुर के सप्तर्षि चक्रबोर्ती को उपविजेता घोषित कर दिया गया और उन्हें 18,000* रुपयों के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

Also Read....  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की मांग: उत्तराखंड में फर्जी निवास और जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, स्पेशल जांच कमेटी का गठन हो

ताज भोपाल की जनरल मैनेजर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड (आईएचसीएल) की एरिया डायरेक्टर सुश्री कनिका हसरत ने इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर वर्चुअल समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया।नयी सामान्य स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए टाटा क्रूसिबल  कॉर्पोरेट क्विज़ 2020 की तरह कैम्पस क्विज़ का भी पहली बार वर्चुअल फॉर्मेट शुरू किया है।इस क्विज़ के लिए देश को 24 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे।  इन 24 क्लस्टर्स को चार  ज़ोन्स में विभाजित किया है – दक्षिण, पूर्व, पश्चिम  और उत्तर। हर ज़ोन में कुल 6 क्लस्टर्स हैं।

Also Read....  उनके वॉलेट में क्या है? सोनी सब के कलाकारों ने बताए अपने वॉलेट में

हर क्लस्टर फाइनल्स के विजेता को ज़ोनल फाइनल्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।  ज़ोनल फाइनल्स के विजेता सीधे नेशनल फाइनल्स के लिए पात्र होंगे।  चार ज़ोनल फाइनल्स के उपविजेता वाइल्ड कार्ड फाइनल में जाएंगे और इन 4 में से 2 नेशनल फाइनल्स में हिस्सा लेंगे।  सबसे आखिर में 6 विजेता राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। राष्ट्रीय अंतिम विजेता को 2.5 लाख* रुपयों के महा पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव ऐतिहासिक रूप से बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत

सभी फाइनल्स को टाटा क्रूसिबल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल्स पर प्रक्षेपित किया जा रहा है।

नामचीन क्विज़मास्टर ‘पिकब्रेन’ श्री. गिरी बालसुब्रमण्यम अपनी अनूठी और दिलचस्प शैली में इस क्विज़ को संचालित करते है।

 

LEAVE A REPLY