बड़ी खबर 12 महिला उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किये

424

रुद्रपुर-   जिले के एसएसपी द्वारा 12 महिला उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। सभी को संबंधित थानों में तत्काल आमद कराकर पुलिस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। लंबे समय के बाद जिले में महिला उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किये गए हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा 12 महिला दरोगाओं के तबादले किये गए हैं, जिसमें नीमा बोहरा को थाना रुद्रपुर से थाना पुलभट्टा तैनात किया गया है.। मंजू पंवार को रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को नानकमत्ता से खटीमा, बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर, सोनिका जोशी को थाना पन्तनगर से थाना दिनेशपुर, बीना पपोला को थाना आईटीआई सम्बद्ध महिला प्रकोष्ठ से थाना काशीपुर, दीपा अधिकारी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा, जूली राणा को थाना सितारगंज से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, नीलम मेहरा को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई और राखी धौनी को थाना ट्रांजिट कैम्प से थाना रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है।

Also Read....  हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा : रेखा आर्या

LEAVE A REPLY