प्रदेश में 366 नए कोरोना संक्रमित मिले सबसे अधिक देहरादून में 167 नए मरीज मिले

198

देहरादून-   उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 366 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 167 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 59, टिहरी में 54, नैनीताल में 31, यूएस नगर में 20, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी जिले में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,881 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 95025 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 42 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य के सभी अस्पतालों में कुल मिलाकर एक्टिव मरीजों की संख्या 1660 के पार पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण की दर 3.68 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.15 प्रतिशत रह गई है। कुल 1709 लोगों की अभी तक राज्य में संक्रमण के बाद मौत हो गई है। रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल आठ हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सात हजार छह सौ के करीब सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि छह हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। इधर देहरादून में अचानक बढ़े संक्रमण के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गई है।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया 2025 एक्टिवा ‘Scooter bole toh Activa’

LEAVE A REPLY