देहरादून – उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने महेश जीना को सल्ट सीट से मैदान में उतारा है.
उत्तराखंड भाजपा ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है. हालांकि यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि भाजपा सल्ट विधानसभा से स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई को चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिसकी आज पार्टी ने घोषणा कर दी है. पार्टी ने यहां से महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना ने पार्टी से अपने भाई की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद से ही पार्टी उनके नाम पर विचार कर रही थी. इससे पहले पार्टी ने 6 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था. आज भाजपा ने 3 विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की. जिसमें महेश जीना को सल्ट उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिया है.