सीएम ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की

462

देहरादून-    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं क्षेत्रों के लिए रूपये 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उक्त स्वीकृतियां शामिल है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत विधानसभा यमकेश्वर में कुल रूपये 218.94 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल में सिमलना बिचला से पोखरी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 99.72 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड दुगड्डा में हनुमंती-घोटा-उमल्दा मोटर मार्ग के कि0मी0 3 से गुडखिला तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 50.89 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत द्वारीखाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री अमर सिंह भण्डारी जी के पैतृक गांव सौड हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 33.70 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मुख्य मार्ग (देवीखेत-जामल-डबोलीखाल) मोटर मार्ग से स्यालना गांव तक लिंक मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 34.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्रीनगर में राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड पाबौ में बी0आर0सी0 कोटली से कोटली गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य एवं 12 मी स्पान सेतु का निर्माण हेतु (प्रथम चरण) हेतु 33.18 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। चैबट्टाखाल में कुल रूपये 161.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में किर्खू-कोटा-पीपली मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 93.90 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल में चैखाल-भगवतीतलैया-कमलिया-सराईखेत मोटर मार्ग क कि0मी0 5 में 18 मीटर स्पान आर0सी0सी0 मोटर सेतु का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 4.50 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में खलेऊ-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 63.23 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में पौड़ी-ल्वाली मोटर मार्ग के कि0मी0 13 से नौटियालगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 27.33 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद चमोली के अन्तर्गत विधानसभा ब्रदीनाथ में कुल रूपये 197.66 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड पोखरी में चोपड़ा-हरिशंकर मोटर मार्ग से नखोलियाना-पोखरी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 78.18 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत बद्रीनाथ धाम में बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 119.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र थराली में कुल रूपये 129.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत खम्पाधार-चिडीन्गा मोटर मार्ग के कि0मी0 03 से सब्जी तोक तल्ला ग्वाल्दम तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 27.16 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली में पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा निर्मित कुलसारी-रामपुर मोटर मार्ग के रामपुर से नौणा-बज्वाड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 18.32 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ में पी.एम.जी.एस.वाई. मार्ग परखाल-ईडा के नागाड़ गधेरे से ग्राम सणकोट के तोक देवार होते हुए रा0 उच्चतर माध्यमिक स्कूल सणकोट तक 03 कि0मी0 मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 26.40 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ के अन्तर्गत बनेला-सिमली मोटर मार्ग के सिमली गधेरे मोटर पुल से ग्राम केई तक 2.50 कि0मी0 मोटर मार्ग निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 22.90 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड थराली के अन्तर्गत थराली-पैनगढ़ मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत देवलग्वाड़ के भैतोली तोक एवं ग्राम पंचायत सुनाउ तल्ला के कैनूड तोक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 35.04 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
थराली के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट अन्तर्गत नन्दप्रयाग – घाट मोटर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य(द्वितीय चरण) हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। कर्णप्रयाग में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट के अन्तर्गत नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

Also Read....  उच्च शिक्षा को लेकर विशेषज्ञों के साथ व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी बनास में हुआ महामंथन

LEAVE A REPLY