सरकार ने कोरोना वैक्सीनः 18-44 आयु वर्ग के लोगों का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

315

देहरादून-   बुधवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क कोरोना टीकाकरण देने को लेकर पंजीकरण शुरू हो रहा है। जिसकी जानकारी सीएम तीरथ रावत ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने ट्वीट किया कि कोविड-19 पर जीत के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा, जिसके लिए बुधवार शाम चार बजे से निःशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है। वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्व पंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। उत्तराखंड में इस निःशुल्क टीकाकरण अभियान से 50 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड में भी 7 प्रेशर स्विंग एडसोपर्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना होगी।

LEAVE A REPLY