देहरादून- बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना से 108 मरीजों की मौत हुई है वहीं 6054 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 168616 हो गए हैं । आज 3485 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। वहीं आज हुई मौतों को मिलाकर प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 2417 हो गया है। राज्य में 45383 केस एक्टिव हैं।
बुधवार को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 2329, हरिद्वार में 1178 अल्मोड़ा में 140 बागेश्वर में 128 चमोली में 175 चंपावत में 153 नैनीताल में 665 पौड़ी गढ़वाल में 174 पिथौरागढ़ में 51 रुद्रप्रयाग में 22 टिहरी गढ़वाल में 109 उधम सिंह नगर में 849 और उत्तरकाशी में 81 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य भर में 213 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ।









