कोविड-19 प्रदेश में 122 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 5654 नए संक्रमित मिले

854

देहरादून-   उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर 122 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5654 नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 55 हजार पार हो गई है। आज 4215 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 86 हजार 772 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 24 हजार 565 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 24375 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 1915 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 856, नैनीताल में 999, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 366, टिहरी में 140, रुद्रप्रयाग में 166,  पिथौरागढ़ में 66, उत्तरकाशी में 134, अल्मोड़ा में 220, चमोली में 264, बागेश्वर में 26 और चंपावत में 105 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 237 हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55886 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2624 मरीजों की मौत हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैण निवासी व मुख्यालय पौड़ी के विद्या मंदिर तिमली में सेवारत कोरोना संक्रमित एक शिक्षक की मौत हो गई है। वे संक्रमित होने के बाद से विद्यालय परिसर में ही आइसोलेट थे। 27 अप्रैल को स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही शिक्षक ने दम तोड़ दिया।
लक्सर में शुगर मिल के कोरोना संक्रमित सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। कारखाना प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि मिल में हरिद्वार निवासी चंद्र चड्ढा सिविल इंजीनियर के पद पर कार्य करते थे। कई दिन पहले उनकी अचानक तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने उनमें कोरोना की पुष्टि की थी, बीती देर रात उनका निधन हो गया।

LEAVE A REPLY