बड़ी खबर हैरानीः कर्फ्यू में भी खुली रही शराब की दुकान का तत्काल लाइसेंस निरस्त होना चाहिए

329

उत्तरकाशी-   कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। कोरोना गाइडलाइन के तहत मेडिकल स्टोर और फल-सब्जी की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस सबके बावजूद भी उत्तरकाशी में शराब की दुकानों के लिए कोई गाइडलाइन मायने नहीं रखती है। उत्तरकाशी में कर्फ्यू के दौरान भी शराब की दुकानें खुली रही। वहीं पुलिस प्रशासन भी दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। बता दें कि शराब की दुकान बाजार पुलिस चैकी के पास ही है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि कर्फ्यू में सभी दुकानों को बंद करने के आदेश हैं। अगर शराब की दुकानें खुली हैं तो कार्रवाई की जाएगी।  शराब की दुकान का तत्काल लाइसेंस निरस्त होना चाहिए

Also Read....  सीएम ने 187 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों व आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

LEAVE A REPLY