बड़ी खबर पुलिस जमाखोरो और कालाबाजारियों पर लगाएगी एनएसए-डीजीपी अशोक कुमार

185

देहरादून-   उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने  कोरोना काल में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य समेत कई मसलों पर अपनी बात रखी। वही डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कर दिया कि अब जमाखोरों,कालाबाजारी करने वालो को बिल्कुल भी नहीं बख्शा और ऐसेे कुकृत्य करने वालों पर  एनएसए लगेेगा ।
उनके अनुसार इस आपात काल मे कुछ लोग गिद्ध बन गए है। हम जमाखोरों कलाबाजरियो को नही छोड़ेंगे। वहीं उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने एसपी टिहरी तृप्ति भट्ट की मुहिम मिशन हौसला को पूरे प्रदेश मे लागू करने का फैसला किया है। मिशन हौसला में लोगो को मेडकिल मदद व आपात स्थिति में मदद मिलेगी।इसकी नोडल एजेंसी थानां होगा। थाना प्रभारी स्तर से ही सभी की अधिक से अधिक मदद हो सके ये तय करेगा। जो लोग किसी की मदद करना चाहते है तो वो भी सीधे अपने निकटतम थाने को दे सकता है। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि टिहरी पुलिस का फार्मूला पूरे प्रदेश में लागू होगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वह कोरोना कर्फ्यू को लेकर शुरू से ही सख्त हैं। जहां-जहां पर कोविड कर्फ्यू के दौरान कमियां थी तो उनको सही किया गया है। जिसके चलते सभी एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह अपने जनपदों में सख्ती से गाइडलाइन का पालन करवाए. जैसे देहरादून के हनुमान चैक बाजार में लगातार भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भीड़ पर काबू किया गया है।

Also Read....  कार्यरत अस्थायी/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर – मुख्यसचिव

LEAVE A REPLY