कानपुर- पंचायत चुनाव 2021 में समाजवादी पार्टी ने जनपद कानपुर में सर्वाधिक सीटें जीतकर जनपद की नंबर एक पार्टी बन गई है| इस पर समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले में मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी पर जो विश्वास जताते हुए उसे जनपद की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत दिलाई उस विश्वास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पूरी मेहनत एवं निष्ठा से निस्वार्थ जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे|
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिला सचिव शुभम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जनपद में सर्वाधिक सीटों पर विजय हासिल की है और जिन सीटों पर जीत नहीं पाए उन सीटों पर सर्वाधिक जगह सपा उप विजेता रही है| इस जीत का श्रेय हमारे उन कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने पूरी लगन मेहनत एवं ईमानदारी के साथ इस चुनाव में मेहनत की| मतदाताओं ने जो विश्वास हमारी पार्टी पर जताया है उस पर समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता खरा उतरेगा|
कानपुर ग्रामीण के जिला सचिव शुभम यादव ने पत्रकारों को बताया कि कानपुर के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत रही एवं इसकी एक वजह यह भी रही कि जिला श्री राघवेंद्र सिंह यादव जी ने पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता का चयन किया| हमारे कार्यकर्ताओं ने जो कड़ी मेहनत की इस जीत का असली श्रेय उन कार्यकर्ताओं को जाता है जो निरंतर पूरे चुनाव में लगातार हमारे साथ रहे|
इस पंचायत चुनाव से स्पष्ट है कि आज प्रदेश एवं देश में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से विफल रही और इनके द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादे पूर्णतः खोखले साबित हुए इनके पास कोई विकास का मॉडल नहीं है| आज वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से बेहाल है और आज वही एंबुलेंस और स्वास्थ्य सेवाएं काम आ रही हैं जो सपा शासनकाल में माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा चलाई गई थी| उत्तर प्रदेश की जनता अब देश एवं प्रदेश में परिवर्तन चाहती है और उसे माननीय अखिलेश यादव जी में ही उत्तर प्रदेश का उज्जवल विकास नजर आ रहा है| पार्टी अभी सही आगामी चुनाव के लिए पूरी तैयारी में जुटे की और आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेगी|