कोंग्रेस विधायक फुरकान अहमद की टीम कोरोना काल में कर रही सराहनीय कार्य

1351
रुड़की कलियर–( सलमान मलिक) देश में फैली कोरोना महामारी ने चारों ओर तबाही का मंजर पैदा कर दिया है लोग एक दूसरे के करीब तक नहीं पहुंच रहे हैं यंहा तक की किसी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने से घबरा रहे हैं तो वही आज भी ऐसे जनप्रतिनिधि व समाजसेवी हैं जो इस महामारी में लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं रुड़की की पिरान कलियर विधानसभा से कोंग्रेस विधायक ने अपनी एक एक टीम तैयार की है जिसमे वो तमाम बीमार और गरीब लोगों को उनकी जरूरत का सामान मुहैया करा रहे हैं आपको बता दें कि फुरकान विधायक की टीम ने एक परिवार के सदस्य की मौका रहते हैं भर्ती कराकर जान भी बचाई हैं विधायक की टीम को देर रात फोन पर जानकारी मिली कि एक परिवार के सदस्य की ज्यादा हालत गंभीर है जिसकी सूचना मिलते हैं टीम मौके पर पहुंची और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जँहा डॉक्टरों ने ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कही तो टीम में शामिल नौशाद अहमद व जुल्फान अहमद इमलीखेड़ा इस्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे और स्लेंडर लेकर जल्द ही अस्पताल में डॉक्टर को ऑक्सीजन स्लेंडर उपलब्ध कराया और परिवार के सदस्यों को रातो रात खानपान का इन्तेजाम भी कराया जिसकी क्षेत्र में बड़ी सराहना भी की जा रही है। वही टीम में शामिल जावेद अहमद, सुभाष सैनी नौशाद अहमद, इसरार शरीफ, नाजिम त्यागी, सलमान अहमद,कासिम खान, संदीप सैनी, अरविंद प्रधान, जगपाल सिंह, हाजी सईद हसन जिनका कहना है कि इस महामारी में अपने क्षेत्र की विधानसभा से लेकर तमाम जगह भी कोई भी किसी तरह की परेशानी हो तो वो दिन रात जनता की सेवा में खड़े रहेंगे इस महामारी में हम सबको एक दूसरे की मदद को हाथ बढ़ाना चाहिए ताकि इस बीमारी का देश से जल्द ही खात्मा हो।
Also Read....  पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित

LEAVE A REPLY