Big News अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को सुधारेगी कंप्यूटर लैब बस

482

रुड़की –  ( सलमान मलिक)   T.I रूडकी मौहम्मद अकरम द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाने के लिए एक अभिनव युक्ति निकाली गई।

मिलिट्री चौक रुड़की के निकट टीम द्वारा “जुबिलेंट कंपनी” के सहयोग से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कंप्यूटर लैब बस में बैठा कर यातायात जागरूकता पर आधारित फिल्म दिखाई गयी। फिल्म के माध्यम से दुर्घटना होने पर जन सामान्य को पेश आने वाली समस्याओं से रुबरू कराया गया।
इस प्रयोग की सार्थकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने के उपरान्त सभी उल्लंघनकर्ताओं ने आजीवन यातायात नियमों का पालन करते हुए धैर्य पूर्वक वाहन चलाने की शपथ ली हैं।

Also Read....  बड़ा हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रेश, 6 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

वहीँ ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद अकरम लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यातायात नियम हमारी सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं दो पहिया वाहन की ड्राइविन्ग करते समय हेलमेट पहनना जरूरी है और चार पहिया वाहन चलाते समय बेल्ट आदि का प्रयोग जरूरी है जिससे कि हम सब लोग सेफ रहे वहीँ अपनी साईड से ही ड्राइविंग कर लाइन से चले ना कि जल्द बाजी में रोंग साईड व ओवरटेक करे ऐसा करने से कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Also Read....  06 गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये मंत्री ने दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश

LEAVE A REPLY