Breaking कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी”गढ़वाली गीत का विमोचन

408

देहरादून – गीत का विमोचन 10 अगस्त को ए प्लस स्टूडियो देहरादून में समाजसेवी ज्योति रौतेला  के हाथौं सम्पन्न हुआ । दशकों तक आकाशवाणी नजीबाद तथा आकाशवाणी लखनउ से रा रा दा उर्फ राम रतन काला जी की दमदार आवाज में सुनाई देने वाला गीत “कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी” उस वक्त की सामाजिक स्थिति और समस्याओं को यथार्थ रूप में प्रदर्शित करता था किन्तु आज भी इस गीत की प्रासंगकिता कम नहीं हुई खासकर बेरोजगारी के मद्देनजर । क्योंकि हमारी नई पीढी ने तो इस गीत को सुना भी नहीं है इसलिए उनकी विरासत को आगे बढाने के लिए तथा श्रद्धेय श्री रामरतन काला जी को विनम्र श्रद्धांजली देने के लिए उनके इस गीत को रिप्राइज किया है “पहाड़ीं जिंगल्स” चैनल ने जिसके प्रोडयूसर है पूर्व फौजी, गायक, लेखक मनोज बिष्ट और युवा गायक राकेश मंद्रवाल। इस गीत को राकेश मंद्रवाल ने सुरों से सजाया है, गीत में संगीत संयोजन किया है प्रसिद्ध संगीतकार रंजीत सिंह जी ने व अभिनय में मुख्य भूमिका निभाई है लोक कलाकार पन्नू गुसाईं और शालिनी सुंदरियाल नें। विमोचन में लोक गायक मनोज मन्द्रवाल जी, कैमरामैन कमल रावत, संगीतकार ज्योति प्रकाश पंत,अनिल रावत और अभिनेता दीपक देव सागर गायिका आरती सकलानी ममता पंवार, इत्यादि कलाकार उपस्थित थे।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी की पर्यटन प्रदेश की मुहिम रंग लाई उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

LEAVE A REPLY