बड़ी खबर बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी सरकार : योगी

316

हमीरपुर-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि हर दो तीन साल में हमीरपुर में आने वाली बाढ को रोकने के लिये सिंचाई विभाग को प्रोजेक्ट बनाने को कहा गया है। जिले में 90 गांव बाढ़ से प्रभावित है पीड़ितों की हर संभव मदद सरकार करेगी।

उन्होने कहा कि राजस्थान से अधिक पानी छोडे जाने से बाढ़ का प्रकोप जिले में आया है,इसके लिये एसडीआरएफ की टीम को नियुक्त कर दिया गया है। पहले से ही आपदा राहत निधि से पीडितो को प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है। बाढ़ समाप्त होने के बाद संक्रामक रोग फैलने का खतरा पैदा होगा। इसके लिये पहले से ही बचाव के उपाय कर लिये गये है। किसी भी बाढ़ पीडित को कोई कष्ट नही होने दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY