Big News अनियमितता के चलते कैंट क्षेत्र के 3 स्पा सेन्टर का चालान,1 सीज – अर्जुन सिंह भंडारी

591

देहरादून-  राजधानी देहरादून के बड़े बड़े स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ में चलाये जाने वाले अनैतिक देह व्यापार की शिकायतों पर जनपद पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज एन्टी ह्यूमनट्रैफिकिंग यूनिट व थाना कैंट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्यवाही की।

संयुक्त टीम द्वारा कैंट क्षेत्र स्थित सभी स्पा सेंटरों में क्रमबद्ध तरीके से छापेमारी कर स्पा सेन्टर की व्यवस्था जांच की।इन स्पा की चेकिंग के दौरान टीम को मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा एवं रोशनी स्पा में अनियमितताएं पाई गई । उपरोक्त तीनो स्पा सेंटर के मालिकों द्वारा स्पा में कार्यरत पुरुष एवं महिला कर्मचारियों का विवरण सही से दर्ज न होने के साथ ही किसी का सत्यापन भी नही किया गया था।स्पा सेंटरों द्वारा नियमों के विरुद्ध कर्मचारियो को रखा जाना पाया गया। टीम द्वारा अचानक छापेमारी के दौरान कर्मचारियों को स्पा में बिन मास्क के पाया गया।

Also Read....  राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ में 10 दिन शेष: उत्तराखंड सरकार ने किया ऐतिहासिक कार्य।

कार्यवाही स्वरूप संयुक्त टीम द्वारा स्पा मालिकों द्वारा लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारी नौकरी में रखने के अपराध मे उक्त तीनों स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।वहीं मंत्रा स्पा के मालिक द्वारा लाइसेंस में वर्णित कर्मचारियों की संख्या एवं प्रकार के अनुरूप कर्मचारी नहीं रखने सहित एवं लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन किये जाने पर टीम द्वारा मंत्रा स्पा का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Also Read....  पब्लिक बोली डीएम हो तो ऐसा जो जन सुविधा को बढावा के लिए रहते हैं तत्पर

संयुक्त टीम में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के उपनिरिक्षक मोहन सिंह ,उपनिरिक्षक अनीता नेगी व टीम तथा कैंट थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी बिदाल प्रवीण सैनी अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY