Big News गंगा नदी मे बही सोनीपत हरियाणा की 3 महिलाए , SDRF टीम की खोज जारी

291

देहरादून-   थाना रायवाला से SDRF टीम को सूचना दी गई कि हरिपुर कला में 03 महिलाएं गंगा नदी में डूब गई हैं।

उक्त सूचना पर ढालवाला पोस्ट से SI चंदन सिंह की हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

Also Read....  बिग ब्रेकिंग जिले के बड़े बकायदारों की गर्दन तक पंहुचे जिला प्रशासन के हाथ, 3 सम्पति कुर्क, जारी रहेगा एक्शन

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद SDRF टीम को स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिये तीनों महिलाएं गई जो कि गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव मे बह गई।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

तीनो महिलाएं कुसुम पत्नी राजेश निवासी उम्र 36 खानपुरकलां सोनीपत, सीमा पत्नी नरेंद्र उम्र 34 निवासी पाद्ची सोनीपत व कुमारी नेहा पुत्री सतवीर उम्र 24 निवासी गढ़ीकेसरी सोनीपत, हरियाणा की निवासी है।

Also Read....  धामी सरकार में चिकित्सा शिक्षा को मिला नया आयाम, मेडिकल एजूकेशन का हब बना उत्तराखंड

SDRF टीम द्वारा तीनो की सर्चिंग की जा रही है, अभी तक किसी का कुछ पता नही चल पाया है।

LEAVE A REPLY