Big News हेमकुंड- घाघरिया से रास्ते मे फंसे श्रद्धालू,SDRF ,उत्तराखंड पुलिस द्वारा सकुशल घाघरिया पहुंचाया

296

हेमकुंड –   04 अक्टूबर की रात्रि पुलिस चौकी घांघरिया ने SDRF टीम को सूचित किया गया कि हेमकुंड साहिब यात्रा से घांघरिया वापिस आ रहे लगभग 20-25 श्रद्धालु अभी रास्ते मे ही है, जो कि घांघरिया से अभी दो-तीन किलोमीटर दूर हैं। रात्रि में अंधेरा हो जाने के कारण व उनके पास लाइट व पानी की व्यवस्था भी न हो पाने के कारण नीचे आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।साथ ही जंगली जानवरों का भी भय बना हुआ है।

Also Read....  बड़ी खबर आईएसबीटी निकासी गेट पर बने निर्माण ध्वस्त; चौकी शिफ्ट करने के निर्देश

उक्त सूचना पर पोस्ट घांघरिया से का0 रोबिन सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल श्रद्धालुओ को लाने के लिए निकली।

घांघरिया से 02-03 किमी आगे सभी श्रद्धालु,SDRF रेस्क्यू टीम को मिल गए जिसके पश्चात उन्हें सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया। सभी श्रद्धालुओ द्वारा SDRF का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

LEAVE A REPLY