बड़ी खबर पिथौरागढ़ गुरना मे हुआ दर्दनाक हादसा SDRF ने 3 शव किये बरामद ।

614

Pithoragarh –  दिनांक 15 नवम्बर को आपदा प्रबंधन पिथौरागढ़ द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि गुरना के पास खाई में एक वाहन गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना पर SDRF पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

Also Read....  दौड़ने लगी ‘‘सखी कैब’’; जिला प्रशासन की आटोमेटेड पार्किंग अब सुविधाओं से लेस; 06 अतिरिक्त वाहन धरातल पर जल्द

SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन स्फिट डिजायर है, जो 400 मीटर गहरी खाई मे गिर गई है।
SDRF टीम द्वारा खाई मे गिरे वाहन से देर रात अत्यन्त विषम परिस्थितियों में दो शवों को कल ही बरामद कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया था।

Also Read....  सूबे के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थाई प्राचार्य

घटनास्थल पर एक व्यक्ति और होने की संभावना पर, SDRF टीम द्वारा आज पुन: सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान आज एक और शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  मंडलायुक्त व डीजी सूचना ने एफआरआई में पीएम के भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को जायजा लिया

मृतकों के नाम:-
01. नीरज सौन पुत्र श्री भूपेंद्र सौन उम्र 38 वर्ष
02. धीरज सौन पुत्र श्री प्रकाश सौन उम्र 28 वर्ष
03. सुरेश सिंह मेहता पुत्र श्री चंद्रसिंह मेहता उम्र 34 वर्ष

LEAVE A REPLY