मुख्यमंत्री ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा।

544

Dehradun –  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की समीक्षा की उनमें अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, पी.एम. स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर योजना, स्वामित्व योजना प्रमुख हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा होम स्टे योजना, ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेन्टरों की स्थापना एवं एस.डी. आर.एफ. आदि के कार्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

Also Read....  राज्य के दोनों मंडलों में एक-एक स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना को रोडमैप तैयार करेंः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाये जाने पर बल देते हुए निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचे इसके लिए कारगर एवं समेकित प्रयास किये जाय।

Also Read....  खनन सुधार में उत्तराखंड नंबर-1 पर, केंद्र ने राज्य को खनन के क्षेत्र में सुधार कार्याें पर फिर दिया 100 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री दिलीप जावलकर, श्री रविनाथ रमन, श्री चन्द्रेश कुमार, अपर सचिव श्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read....  सरदार पटेल के आदर्शों पर काम कर रही है प्रदेश सरकार: महाराज

 

LEAVE A REPLY