मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जी.बी.पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी की बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक

360

Dehradun – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में गोविन्द बल्लभ पन्त अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी गढ़वाल की बोर्ड आफ गवर्नस की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान के निलम्बित कुल सचिव श्री सन्दीप कुमार के प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए एक रिकमेन्डेटरी कमीटी गठित की जाय। इस कमीटी में संस्थान के निदेशक, कुल सचिव, वित्त नियंत्रक के साथ अपर सचिव न्याय सदस्य होंगे।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

इसके साथ ही संस्थान में स्टाफिंग पैटर्न लागू किये जाने, आउटसोर्स के आधार पर कार्मिकों की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रकरण शासन को संदर्भित किये जाने का भी निर्णय लिया गया। संस्थान में कार्यरत शिक्षकों को एमटेक एवं पीएचडी करने हेतु भेजे जाने की व्यवस्था, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर के पद को उच्चीकृत किये जाने, संस्थान के वित्त समिति में सदस्यों को नामित किये जाने के साथ ही संस्थान में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू किये जाने आदि पर भी बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक की सहमति प्रदान की गयी।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री हरि सिंह निदेशक तकनीकी शिक्षा, डॉ. आर.पी.एस.गंगवार प्रोफेसर गोबिन्द बल्लभ कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, डॉ.एम.एम. रौथाण प्रोफेसर हे.न.ब. केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, डॉ. यतीन्द्र नाथ सिंह प्रोफेसर भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान कानपुर, डॉ. वी.एम. काला प्रोफेसर जी.बी.पं. अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी, श्री पंकज गुप्ता अध्यक्ष उद्योग संघ उत्तराखण्ड, संयुक्त सचिव श्री संजय टोलिया, विशेषकार्याधिकारी मुख्यमंत्री श्री एस.पी.एस. रावत आदि उपस्थित थे।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

बी.ओ.जी. के सदस्य सचिव एवं निदेशक जी.बी.पं. अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान द्वारा बैठक का संचालन किया गया तथा संस्थान की कार्य योजना प्रस्तुत की गई।

 

LEAVE A REPLY