Big News देवेंद्र सिंह ने राजपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से दावा पेश किया

675

Dehradun –  राजपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से दावा पेश किया देवेंद्र सिंह पूर्व प्रदेश संयोजक और उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने आज प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने राजपुर विधानसभा से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए दावा पेश किया है । श्री देवेंद्र सिंह अपने लगभग 40 वर्ष की समाज सेवा और साथ ही साथ सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर काम करते हुए देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड मैं एक अच्छी पहचान रखते हैं। सामाजिक क्षेत्र में वह विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे और राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर महासचिव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । वह ओएनजीसी से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी हैं । उन्होंने अपने विभाग तथा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, स्वरोजगार, कुटीर उद्योग और जीवन स्तर को सुधारने के लिए ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रों में सामुदायिक भवन, विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, शौचालय, सड़क , पुल, पीने के पानी की व्यवस्था, गरीबों की आर्थिक सहायता, गरीबों बेसहारा और उनके बच्चों की शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी बहुत काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके गत वर्षो में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को रीति नीति को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इससे कांग्रेस पार्टी को काफी बल भी मिला है । वह जनपद देहरादून में एक बहुत अच्छी पहचान रखते हैं । उनके सुझाव कार्यों और योगदान को पार्टी ने समय-समय पर सराहा है। अपने अनुभव शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उपलब्धियों के आधार पर श्री देवेंद्र सिंह ने राजपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाने का निवेदन किया है । उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें बहुत सम्मान मिला है और उनके योगदान को देखते हुए पार्टी इस 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनको अवसर प्रदान करेगी ।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

LEAVE A REPLY