Good News उत्तराखंड के बेटी स्नेह राणा का वर्ल्ड कप में चयन

238

देहरादून   –  न्यूजीलैंड में 3 मार्च से होने वाले महिला वर्ल्ड कप मैच उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का भी इंडियन महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है साथ ही इंडियन टीम मैच सिलेक्शन को लेकर स्नेह राणा ने कहा कि उनका वर्षो का सपना पूरा हुआ है और उनकी कोशिश रहेगी के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश पर प्रदेश का नाम रोशन करू।

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

स्नेह राणा एक साधारण परिवार की बच्ची है अपने मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंची है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश

LEAVE A REPLY