1 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार – अर्जुन सिंह भण्डारी

344

डोईवाला –  आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद देहरादून में प्रभावी अचार सहिंता के अंतर्गत जनपद पुलिस द्वारा जनपद में शराब व अन्य नशीली वस्तुओं की अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार नज़र बनाये हुए है। कोतवाली डोईवाला अंतर्गत चौकी हर्रावाला प्रभारी सुनील नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कल देर रात चलाये जा रहे एक चेकिंग अभियान में चौकी के समीप से एक मोटरसाइकिल संख्या UK14B2029 की चेकिंग करने पर चालक बृजेश पुत्र पुशनलाल निवासी राजीवनगर, डोईवाला से एक किलो पाँच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा 08/20/60 एनटीपीएस Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे आज न्यायालय पेश किया।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY