कांग्रेस दिलाएगी महँगाई से निजात : धस्माना।

226

देहरादून : महँगाई से निजात पाने के लिए राज्य में कांग्रेस की सरकार का होना जरूरी है क्योंकि कांग्रेस ही महँगाई कम कर सकती है। कांग्रेस का शुरू से ही गरीबी हटाओ का उद्देश्य ही रहा है जबकि भाजपा गरीबों को ही हटाने में लगी हुई है। कैंट क्षेत्र के सुमन नगर स्थित चुनावी कार्यालय के उद्दघाटन के अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सिर्फ महँगाई बढ़ी है बाकी कुछ नही।

Also Read....  एसजेवीएन लिमिटेड ने 36वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया

भाजपा सरकार ने जनता का घरेलु बजट लूट लिया है। धस्माना ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुच गया है और यदि ऐसा नही है तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ये बताएं कि 5 साल में राज्य में 3 मुख्यमंत्री बदलने का क्या मतलब है।

धस्माना ने कहा कि हर रोज़ ढाई लाख भारतीय रेल का सफर करते है, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो प्रति यात्री रेल भाड़ा 32 पैसे प्रति किलोमीटर आता था। जो भाजपा के शासनकाल में बढ़कर 1 रुपया 10 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है यानी कि 443 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और जो प्लेटफार्म टिकट 2 रुपये में मिलता था आज वह 10 रुपये का हो गया है तो आप ही बताइए कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई के अलावा क्या बढ़ा। धस्माना ने कहा कि अगर महँगाई से निजात पानी है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।

Also Read....  विधायक बृजभूषण गैरोला के प्रयासों से ग्रामीणों की 30 साल पुरानी सड़क की मांग पूरी, मिढ़ावाला में जल्द होगा सड़क निर्माण

उधर दूसरी और कैंट प्रत्याशी धस्माना के लिए संगम विहार , टीचर कॉलोनी, मित्रलोक कॉलोनी , श्रीदेव सुमन नगर में जनसंपर्क के दौरान डॉक्टर प्रियंका धस्माना ने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि जनता कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजती है तो क्षेत्र की जनता के लिए वो एक मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करेंगी जिससे लोगों को स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलेगा। जनसम्पर्क के दौरान जया गुलानी, सुप्रिया, शिप्रा सिंघल, राजकुमारी, सरोज गुप्ता, सकीना, शारदा देवी, डॉ0 नैथानी, कांग्रेस युवा नेता संग्राम सिंह पुण्डीर, अनिल बग्गा आदि साथ रहे।

Also Read....  धामी सरकार में पिछले तीन सालों में सरकारी सेवाओं में युवाओं को मिली 17 हजार से अधिक नौकरियां, आज 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY