युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

481

देहरादून  जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि राम सब्बरवाल द्वारा D 21 चंद्रलोक कालोनी चौकी हाथीबड़कला थाना डालनवाला मैं उसके भाई श्याम सब्बरवाल पुत्र जगमोहन निवासी 32/2 सेवक आश्रम रोड थाना डालनवाला देहरादून का हाल निवासी किराएदार प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 38 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है ।

इस सूचना पर चौकी प्रभारी हाथीबड़कला मय फोर्स मौके पर पहुंचे तो श्याम सभरवाल द्वारा उपरोक्त स्थान पर टॉयलेट के अंदर रोशनदान् से नायलॉन की रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली गई थी। उक्त स्थान एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक के कलेक्शन प्वाइंट के कार्यालय के रूप में प्रचलित था तथा यहीं पर श्याम सब्बरवाल कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्य करता था। रविवार व सोमवार को चुनाव अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद था ।

Also Read....  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, 31 जुलाई को सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

मृतक के भाई राम सभरवाल द्वारा बताया गया कि श्याम सब्बरवाल का फोन बंद आ रहा था जिस कारण उसकी तलाश की जा रही थी वह अपने घर पर भी नहीं गया था आज कार्यालय खुलने पर कर कार्यालय कर्मचारियों द्वारा उसे लटका देखा गया तब सूचना प्राप्त हुई मौके पर बिना हस्ताक्षरित सुसाइड नोट मिला है जिस के संबंध में जांच की जा रही है।

Also Read....  उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

उपस्थित परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु को कोरोनेसन् अस्पताल भेजा गया है। मृतक- श्याम सब्बरवाल पुत्र  जगमोहन निवासी 32/2 सेवक आश्रम रोड थाना डालनवाला देहरादून का हाल निवासी किराएदार प्रीतम रोड थाना डालनवाला उम्र-38 वर्ष।

Also Read....  विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी

LEAVE A REPLY