सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शशांक मल्होत्रा की मां ने लगाई मदद की गुहार

559

देहरादून – बीते 17 जनवरी को राजपुर रोड पर चुंगी के पास एक दुर्घटना हुई जिसमें अनारवाला, गुचुपानी निवासी शशांक मल्होत्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खड़े लोगों ने शशांक मल्होत्रा को मदद कर उसे प्राथमिक उपचार दिया एवं उनके घर वालों को सूचित किया उसके बाद घर वालों ने कैलाश अस्पताल देहरादून में भर्ती कर दिया। दुर्घटना में शशांक मल्होत्रा के सिर में चोट लगी एवं ब्रेन हेमरेज हो गया है साथ ही साथ विंड पाइप भी ब्लॉक हो गया है एवं शरीर के कई भागों की हड्डियां टूट गई जिसमें गंभीर रूप से हाथ की हड्डी टूटी हुई है।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

योगिता मल्होत्रा जो शशांक मल्होत्रा की मां है उन्होंने बताया कि मैं घर परिवार से बहुत ही गरीब हूं एवं अनार वाला क्षेत्र के आसपास लोगों के घर में साफ- सफाई का काम करके अपना जीवन यापन कर रही हूं शशांक मल्होत्रा मेरा इकलौता पुत्र है एवं मेरे आए के कोई अन्य स्रोत नहीं है। मैं आप सभी देहरादून वासियों को समाचार पत्र एवं समाचार पोर्टल के माध्यम से विनती करती हूं कि आप सब मेरी मदद करें एवं मेरे पुत्र को जीवनदान दे मैं आर्थिक रूप से बहुत ही बहुत ही परेशान हूं एवं कैलाश अस्पताल क्या जो 5,30000 रुपए का बिल है उसका भुगतान करने में असमर्थ हूं! कैलाश अस्पताल के द्वारा मुझे बिल भुगतान के लिए बार-बार कहा जा रहा है, जिस वजह से मेरे बेटे का आगे का इलाज रुका हुआ है। मैं आप सभी से विनती करती हूं कि मेरी इस मदद की गुहार को शासन प्रशासन के लोगों तक पहुंचा दे जिससे मेरे पुत्र की जान बच सके साथ ही साथ में देहरादून के सभी समाज सेवकों से विनती करती हूं कि मुझे किसी न किसी रूप में थोड़ी सी भी आर्थिक मदद कर दी जाए जिससे मैं अपने पुत्र का इलाज अच्छे से करा सकूं और उसकी जान बचा सकूं।

निवेदक
 योगिता मल्होत्रा ( मरीज की मां)
अनारवाला
 देहरादून
7037410803

 

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY