मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF ने आरक्षी राजेन्द्र नाथ को किया सम्मानित

384

Dehradun –  मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा आरक्षी राजेन्द्र नाथ को अफ्रीका महाद्वीप में तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट किलीमंजारो का तीन दिवस के अंतराल में दो बार सफलतापूर्वक आरोहण कर देश व प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सेनानायक महोदय द्वारा आरक्षी राजेन्द्र नाथ की सफलता पर विशेष बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। महोदय द्वारा कहा गया कि SDRF के कर्मी प्रत्येक कार्य को पूर्ण उत्साह व लगन से करते हैं। चाहे आपदा के दौरान त्वरित रेस्क्यू हो या साहसिक खेलों में प्रतिभाग हो, SDRF हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है। SDRF जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने भी इसी ओर पहल करते हुए विश्व स्तर पर SDRF उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है। राजेन्द्र की इस उपलब्धि से SDRF हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम की कार्यदक्षता में भी वृद्धि हुई है। इस पर्वतारोहण अभियान के माध्यम से प्राप्त हुई विशेषज्ञता को SDRF के अन्य जवानों से साझा करवाया जाएगा। राजेन्द्र SDRF के अन्य कर्मियों के लिये प्रेरणास्त्रोत है, जो सभी को अपने देश व प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने के लिये प्रेरित करते रहेंगे।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

आरक्षी राजेन्द्र द्वारा विगत पर्वतारोहण अभियानों में डीकेडी-2 (5670 मीटर), चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), सतोपंथ(7075), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश(5642 मीटर) व माउंट गंगोत्री प्रथम (6675 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया गया है।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

फ्लैग इन सेरेमनी के दौरान वाहिनी मुख्यालय में उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक श्री कमल सिंह पंवार, शिविरपाल श्री राजीव रावत, इंस्पेक्टर श्री प्रमोद रावत, श्रीमती ललिता नेगी, सब इंस्पेक्टर श्रीमती पूनम शाह , श्री बलबीर राणा, श्री विजय रयाल, श्री मोहित रौथाण, श्री नीरज शर्मा, श्री आलोक चंद इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

LEAVE A REPLY