ऋषिकेश- पशुलोक बैराज से एक अज्ञात शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

643

Rishikesh –  आज  एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी बैराज ऋषिकेश से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल घटना स्थल के लिए पर पहुंची।

Also Read....  राजमार्गों पर सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े-कचरे पर जिलाधिकारी की सख्तीः सम्बन्धित अधिकारियों को बीएनएसएस धारा 152 (पूर्व धारा सीआरपीसी 133) के तहत आपराधिक नोटिस जारी

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के कुशल रेस्क्यूरर आरक्षी किशोर कुमार को मय उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया व कड़ी मशक्कत के बाद उक्त अज्ञात शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  बैंक ऑफ बड़ौदा की मनमानी; पर जिला प्रशासन का डंडा; बुजुर्ग विधवा कमलेश व असहाय पुत्री को मिला न्याय;

एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 08 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। अज्ञात शव की शिनाख्त की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति-2026-36 का किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY