ऋषिकेश- पशुलोक बैराज से एक अज्ञात शव को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

608

Rishikesh –  आज  एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी बैराज ऋषिकेश से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल घटना स्थल के लिए पर पहुंची।

Also Read....  टीएचडीसीआईएल एचआरडी केंद्र को एसएचआरएम इंडिया द्वारा ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का गौरव प्राप्त

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के कुशल रेस्क्यूरर आरक्षी किशोर कुमार को मय उपकरणों सहित बैराज में उतारा गया व कड़ी मशक्कत के बाद उक्त अज्ञात शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से; बोले प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्ष

एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 08 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। अज्ञात शव की शिनाख्त की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात अधिकारियों को उचित कार्रवाही के निर्देश

LEAVE A REPLY