आरुषि सुंद्रियाल ने किया भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल का लोकार्पण

250

Dehradun –  देहरादून के कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल 2022 का लोकार्पण किया गया इस मौके पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने बताया की यूथ कांग्रेस द्वारा प्रतिवर्ष नए प्रवक्ताओं के चयन हेतु राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति पार्टी के भीतर या बाहर से प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्याशी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार इत्यादि किसी भी मुद्दे पर अभिव्यक्ति कर सकते हैं। प्रतियोगिता तीन चरणों में कराई जाएगी जिसमें सबसे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रत्येक जिले में कराई जाएगी जिसमें से चयनित प्रत्याशी दूसरे चरण में भाग ले सकेंगे जहां उनका मुकाबला प्रदेश भर के चयनित वक्ताओं से होगा जिसके बाद दिल्ली स्थित भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्यालय में प्रतियोगिता का अंतिम चरण कराया जाएगा जिसमें पूरे भारत के प्रत्येक प्रदेश के विजेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। प्रतियोगिता के समाप्त होने के बाद सभी विजेताओं को यूथ कांग्रेस में सामर्थ्य अनुसार जिले, महानगर, प्रदेश, या राष्ट्र में प्रवक्ता का दायित्व दिया जाएगा।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

आरुषि सुंद्रियाल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां मन की बात थोपी नहीं जाती बल्कि मन की बात सुनी जाती है। कुछ वर्ष पूर्व ऐसी ही प्रतियोगिता में विजेता होने पर उन्हें यूथ कांग्रेस में प्रवक्ता का दायित्व प्राप्त हुआ जिसके बाद संगठन में उन्हें कई प्रकार के महत्वपूर्ण दायित्व प्राप्त हुए, उनके नेतृत्व में देहरादून में कई बेरोजगारी चौपाले आयोजित कराई गई तथा आरूषी सुंद्रियाल बीते वर्ष यंग इंडिया के बोल की देहरादून जिला प्रभारी भी रह चुकी हैं। कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस कि सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर किरन प्रजापति, गुलवशाह परवीन, मनोज फुलारा, रोबिन त्यागी, सोनू हसन, अमनदीप सिंह बत्रा, गौरव जयसवाल, रविंदर रैना व कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

LEAVE A REPLY