ब्रेकिंग न्यूज़ थानो रोड पर जबरदस्त सड़क हादसा, कई लोग घायल।

650

डोईवाला :  आज दिनांक 3/05/2022 को कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई थी थानो रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी HR 35Q 3344 और
UK07 DU 9057 आपस में टकरा गई जिसमें 6 लोग घायल हुए घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
सूची घायल व्यक्ति –
1 सुनीत सिंह निवासी हरियाणा
2 दीपेंद्र
3 दीपक
4 हेमंत

Also Read....  बड़ी खबर आईएसबीटी निकासी गेट पर बने निर्माण ध्वस्त; चौकी शिफ्ट करने के निर्देश

5 कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा
6अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला

घायलों के बारे में अस्पताल जाकर जानकारी की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

LEAVE A REPLY