ब्रेकिंग न्यूज़ थानो रोड पर जबरदस्त सड़क हादसा, कई लोग घायल।

604

डोईवाला :  आज दिनांक 3/05/2022 को कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई थी थानो रोड पर दो चौपहिया वाहनों की टक्कर हो गई है पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि दो होंडा अमेज गाड़ी HR 35Q 3344 और
UK07 DU 9057 आपस में टकरा गई जिसमें 6 लोग घायल हुए घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
सूची घायल व्यक्ति –
1 सुनीत सिंह निवासी हरियाणा
2 दीपेंद्र
3 दीपक
4 हेमंत

Also Read....  INTEGRATED HIMALAYAN MOTORCYCLE EXPEDITION-II (I-HiMEx-II) – 2025

5 कात्यायनी डिमरी निवासी माजरा
6अनुराग त्रिपाठी निवासी जोगीवाला

घायलों के बारे में अस्पताल जाकर जानकारी की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है

Also Read....  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया – जो छात्रों को भविष्य के प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए सशक्त बनाएगा।

LEAVE A REPLY