बड़ी खबर मसूरी रोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पेड़ गिरने से सात लोग दबे

359

देहरादून। मसूरी रोड पर सोमवार शाम करीब पांच बजे आंधी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पेड़ गिरने से सात लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Also Read....  एसजेवीएन लिमिटेड ने 36वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया

इसी मार्ग पर एक और पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में एसडीआरफ ने पेड़ की शाखाओं को काटकर यातायात सुचारु कराया। राजपुर थाना क्षेत्र के कुठाल गेट के पास सोमवार को शाम करीब पांच बजे आंधी के चलते एक बड़ा पेड़ मसूरी की ओर से देहरादून आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया, जिससे ट्रॉली पर सवार सात लोग दब गए। ट्रैक्टर से यूपीसीएल का सामान ढोया जा रहा था। हादसे के बाद लोगों ने कुछ घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर राजपुर एसओ मोहन सिंह, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। हादसा होने के बाद दोनों तरफ का यातायात रुक गया। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से यातायात बहाल कराया।

Also Read....  धामी सरकार में पिछले तीन सालों में सरकारी सेवाओं में युवाओं को मिली 17 हजार से अधिक नौकरियां, आज 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY