बड़ी खबर लक्सर के ग्राम सैठपुर में मृतकों के नाम से भी राशन हड़पता था डीलर, मुकदमा दर्ज

221

लक्सर/देहरादून। तहसील क्षेत्र के ग्राम सैठपुर में राशन कार्ड लाभार्थियों को राशन से वंचित रखने की शिकायत के मामले में सरकारी राशन विक्रेता के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग को जांच में भारी अनियमितताएं मिली हैं। विभागीय अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सरकारी राशन विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया है।

जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के सैठपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले मांगेराम के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग को ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उक्त राशन विक्रेता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को योजना से वंचित रखता है।

Also Read....  नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धनसिह रावत

शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सरकारी राशन विक्रेता के खिलाफ कमेटी गठित कर जांच कराई गई। जांच में सरकारी राशन विक्रेता मांगेराम द्वारा की जा रही एक-एक धांधली सामने आ गई है। राशन विक्रेता मृतक व्यक्ति के नाम से भी राशन चढ़ाकर गबन करता रहा। वहीं मनमाने ढंग से राष्ट्रीय सुरक्षा कार्ड होने के बावजूद भी लाभार्थी को राशन से वंचित रखता रहा।

Also Read....  केदारनाथ उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 5622 मतों से विजयी

विभाग ने अब राशन विक्रेता मांगेराम के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read....  महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज

LEAVE A REPLY