दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वछता अभियान !

215

Dehradun –  जैसा की सर्वविदित है कि मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज पीपल ट्रस्ट,शास्त्री नगर देहरादून विगत कई वर्षों से दिव्यांग जनों के हितार्थ एवं उनके जीवन को उत्कृष्ट सुगम एवं सरल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है जिसमें दिव्यांग जनों को पुनर्वास उपलब्ध कराकर सुगमता की ओर अग्रसर करना व दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी से दिव्यांगजनों को प्रेरित कर अनेक साहसिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाता रहा है ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ जन सहभागिता व साहसिक एवं प्रेरणादायक कार्यों से दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास बढ़ा कर उनको सामान्य जीवन जीने को प्रेरित करना है ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंगों की सहायता से पैदल यात्रा का आयोजन पहले भी किया गया है जिसमें केदारनाथ गंगोत्री से गोमुख तक की पैदल यात्रा भी कि गई है,इसी क्रम में मिशन हील एनवायरमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज पीपल के द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता हेतु जन जागरण अभियान का आयोजन 15 जून से 18 जून के मध्य तक करने जा रही है अभियान में यात्रा दल गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के मध्य पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाएगी जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल ( प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटीस्ट) एवं ट्रस्ट के सचिव श्री विशाल पंचोली, श्री दिनेश भुजवान, श्री लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा ,श्री सुरजन सिंह ,श्री नरेंद्र सिंह नेगी ,श्री राकेश लाल ,श्री राजेश सोलंकी ,एडवोकेट अजय शेखर ,सोबत सिंह नकोटी, प्रांजल नौटियाल , परमवीर सिंह, श्री राजकुमार छाबड़ा , श्री दीपक छाबड़ा, श्री गौरव बहुगुणा ,सुरेंद्र सिंह कुंवर प्रतिभाग करेंगे, यात्रा दल को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं माननीय कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी द्वारा मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी देकर रवाना करेंगे! यात्रा दल 15 जून को देहरादून से चलकर गौरीकुंड में विश्राम करेगा और अगले दिन से पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता हेतु जन जागरण अभियान के साथ-साथ गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाएगी जिसमें गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के बीच यात्रा मार्ग पर जो भी कचरा इकट्ठा होगा उसका निस्तारण वैज्ञानिक विधि द्वारा किया जाएगा,गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के बीच सभी श्रद्धालुओं को दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया जायगा, दिनांक 18 जून को यात्रा दल वापस देहरादून पहुंचेगा!

Also Read....  ओलंपस हाई ने कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी करी आयोजित

 

LEAVE A REPLY