ऋषिकेश पशुलोक बैराज में दिखाई दिया एक महिला का शव, SDRF की डीप डाइविंग टीम ने किया बरामद।

175

Dehradun –   एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

उक्त महिला सारा देवी w/0 कुलानन्द उम्र 75, निवासी किमसार अमोला, पौढ़ी गढ़वाल से थी जो अपनी बेटी के घर ऋषिकेश आई हुई थी तथा कल शाम से लापता थी।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त महिला के शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY