ऋषिकेश पशुलोक बैराज में दिखाई दिया एक महिला का शव, SDRF की डीप डाइविंग टीम ने किया बरामद।

218

Dehradun –   एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी ओम प्रकाश के हमराह टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उक्त महिला सारा देवी w/0 कुलानन्द उम्र 75, निवासी किमसार अमोला, पौढ़ी गढ़वाल से थी जो अपनी बेटी के घर ऋषिकेश आई हुई थी तथा कल शाम से लापता थी।

Also Read....  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी पर सख्त हुए जमदग्नि,डीएफओ को दिए निर्देश।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त महिला के शव को पशुलोक बैराज से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY